मादा जननांगों के रोग
(DISEASES OF REPRODUCTIVE ORGANS)
पल्सेटिला (Pulsatilla)
ovulation में नहीं आना
सीपिया (Sepia)
यह ओवरी व युटेरस के लिए एक प्रकार का टॉनिक है। इसके अलावा पूरे
जनन अंगों पर भी असर होता है तथा कई विकार दूर करती हैं।
(lodum)
जब रेक्टल परीक्षण में लगे कि ओवरी नॉर्मल साइज से छोटी या सिकुडी
हुई हो जिससे नॉर्मल ओव्युलेशन नहीं होता है तो आयोडम दिन में एक बार
दस दिन तक दें।
कैल्केरिया फॉस्फोरिका (Calcarea Phosphorica)
जब गर्भाशय में इन्फेक्शन के कारण मवाद
निकलती हो या वेजिनाइटिस हो। एक डोज रोजाना तीन दिन फिर एक
दिन छोड़कर तीन डोज दें।
कैल्केरिया कार्ड + नेट्रम म्यूर (Cal Carb+Natrum Mur)
इन दोनों दवाओं को सप्ताह में दो बार एक महीने तक दें।
Very useful app