स्तन में फोड़ा या सूजन – Abscess, Mastitis
● सूजन की प्रथम अवस्था में जब स्तन लाल व कड़े हों – (बेलाडोना 30, दिन में 3 बार)
● मवाद हो जाने पर, जरा सा स्पर्श भी सहन न हो – (हिपर सल्फ 30, दिन मे 3 बार)
● बच्चे का सिर लगने, चोट लगने या दूध इकट्ठा हो जाने से स्तनों में सख्त गांठे हो जाने पर – (फाइटोलक्का 30, दिन मे 3 बार)
● दूध इकट्ठा हो जाने पर स्तन बहुत कड़ा हो जाए – (ब्रायोनिया 200)
● स्तन की रंगत फोड़े की वजह से नीली या जामुनी हो जाने पर – (लैकेसिस 30)