स्तनाग्रो की दुखन – sore nipples
● निप्पल के सूजन व फटने पर – (सीपिया 30 या 200, दिन में दो या तीन बार)
● निप्पल पर जख्म हो जाएं व उनसे गोंद जैसा चिपचिपा स्राव निकलने पर – (ग्रेफाइटिस 30 या 200, दिन में दो या तीन बार)
स्तनों के जख्मों को कैलेंडुला लोशन (आधा प्याला पानी में एक चम्मच कैलेंडुला Q) से धोएं। बच्चे को दूध पिलाते समय स्तनों को साफ पानी से अवश्य धो लें।