लिंग की आगे की त्वचा पीछे न खिंचे – Phimosis
कुछ पुरुषों की लिंग की आगे की त्वचा पीछे को नहीं खिंच पाती है जिससे तनाव के समय काफी परेशानी होती है l यह रोग किसी खास कारण से हो सकता है , यदि जन्म से हो तो सर्जरी से ठीक हो जाता है l
● मुख्य दवा – (मर्क आयोडाइड 3X)
● जब दर्द के साथ स्खलन हो – (हिपर सल्फ़ 6 या 30)
● जब रोग उपदंश (syphilis) के कारण हो – (मर्क सोल 6 या 30)
● जब रोग अचानक सूजन के कारण हो – (एकोनाइट 30)
● बच्चों में दुर्गन्धित मवाद के साथ – (सल्फर 6 या 30)