मासिक रुक जाना – Amenorrhoea
युवावस्था में ऋतू न होने या एक बार होकर दोबारा न हो उसे मासिक रुक जाना कहते हैं l
● डर या अचानक सर्दी लग जाने से मासिक न होना , बुखार प्यास व बेचैनी – (एकोनाइट 30, दिन में 3 बार)
● पैर में सर्दी लग कर या ज्यादा ठंडी हवा लग जाने से मासिक बंद हो जाना , मासिक के बदले सफ़ेद पानी आना – (पल्साटिला30 या 200)
● मासिक बहुत थोडा हो या बंद हो जाये, सफ़ेद पानी, कब्ज, व योनि में भारीपन महसूस होना – (सीपिया 30 या 200)
● मासिक न होने पर सिरदर्द, ठण्ड लगना व कब्ज – (नैट्रम म्यूर – 200 या 1M)
● खून की कमी से मासिक न होता हो – (फैरम मैट 3X या 30)