मादक द्रव्यों और खराब भोजन के दुष्परिणाम – Bad effects of food and drinks, etc
ज्यादा शराब पीने, अफीम, चरस आदि लेने वाले व्यक्तियों में कई बार भिन्न भिन्न प्रकार के विकार उत्पन्न हो जाते हैं।
● शराब ज्यादा पीने के कारण बेहोशी – (ओपियम 30, हर 15-20 मिनट पर)
● जब कोई बच्चा गलती से शराब पी ले। मिर्च मसाले ज्यादा खाने के दुष्परिणाम – (नक्स वोमिका 30, हर आधे घंटे बाद)
● जब शराब पीने के कारण चेहरा लाल व तमतमाया हुआ हो – (बेलाडोना 30, 2-3 खुराक दें)
● कॉफी ज्यादा पीने के कारण अनिद्रा; सिर दर्द, कब्ज आदि – (नक्स वोमिका 30, 3-4 खुराक दें)
● धूम्रपान व आयरन (टॉनिक आदि) के दुष्परिणाम – (पल्साटिला 30, दिन में 3 बार)
● खट्टी चीज या खट्टे फल खाने के बाद रोग बढ़े – (लैकेसिस 30, दिन में 3 बार)
● अफीम के दुष्परिणाम के लिए – (प्लम्बम मेट 200, रात में सोते समय दें)
● मरकरी या मरकरी युक्त दवाओं के दुष्परिणाम – (हिपर सल्फ 6 या 30, दिन में 3 बार)
● बासी या सड़ा भोजन करने के बाद रोग – (आर्सेनिक एल्ब 30, हर 2 घंटे बाद)