बिस्तर में पेशाब करना – Bed Wetting
● मुख्य दवा, खासकर नम्र स्वभाव के बच्चों के लिए – (पल्साटिला 30)
● पहली नींद के दौरान – (कास्टिकम 30 या 200)
● अगर कास्टिकम काम न करे – (जल्सेमियम 30)
● जब चुपचाप बैठे बैठे या पहली नींद के बाद बिस्तर में पेशाब हो – (रस टाक्स 30 या 200)
● जब पेशाब परिमाण में बहुत ज्यादा हो – (प्लांटेगो 30)
● बच्चे को रात में जगाना मुश्किल हो – (क्रियोजोट 30)
● जब बच्चा पेशाब सिर्फ आदत की वजह से करे; और कोई लक्षण न हो – (एक्विजिटम 6 या 30)
● पेट में कीड़े की वजह से बिस्तर में पेशाब करना – (साइलिशिया 30 और सिना )
● जब पेशाब बिस्तर पर लेटते हीं या कुछ समय बाद हो – (सीपिया 30 या 200)