बांझपन – Sterility
जब स्त्री संतान उत्पन्न करने में असमर्थ हो l यह गर्भाशय के विकार या डिम्ब ग्रंथियों के विकार के कारण हो सकता है l
● बांझपन की मुख्य दवा l मासिक धर्म की अनियमितता, श्वेत प्रदर, व कब्ज – (सीपिया 30)
● यदि डिम्ब ग्रंथियां व स्तन ग्रंथियां सिकुड़ व सुख गई हो – (बैराइटा कार्ब 30)
● गर्भाशय संबंधी विकारों के कारण बांझपन – (ऑरम म्यूर नैट्रोनेटम 3X)
● श्वेत प्रदर की अधिकता के कारण – (बोरेक्स 6 या 30)
● स्त्री में कामेच्छा बिलकुल खत्म हो गयी हो (महीने में एक बार CM पावर की खुराक दें – (ऑनोस्मोडियम 30 या CM)
● मानसिक उदासीनता के कारण – (ऑरम मैट 200 या 1M)
● श्वेत प्रदर के कारण बांझपन l जननांगों में बेहद बदबूदार पसीना, व टांगों और हाथों पर बाल – (थूजा 30 या 200)