नींद विकार – Disordered Sleep
नींद के दौरान खास लक्षण: नींद में बोलना, नींद न आना, आदि इसमे दिए गए हैं।
● पेट के बल सोना – (मेडोराइनम 1M, 2-3 खुराक)
● बच्चे जिनका पेट ज्यादा खाने व कीड़ों के कारण बड़ा हो; पेट के बल सोये। पालने में अच्छी नींद आए, तेज थपकियों के बाद हीं बच्चा सो पाए – (सिना 30 या 200)
● बच्चा दूध उलटने के बाद गहरी नींद सोये – (ऐथ्यूजा 30)
● नींद में डरावने सपने देखना, चिल्लाना, दाँत किटकिटाना – (काली ब्रोम 30)
● नींद के दौरान आँखे आधी खुली रहें – (लाइकोपोडियम 30 या 200)
● रोगी दिन में सोए व रात में रोए – (जलापा 30)
● खुशी के कारण नींद न आए – (कॉफिया 30 या 200)
● मानसिक तनाव के कारण नींद न आए – (नक्स वोमिका 30 या 200)
● नींद में सुबकियां आए – (ऑरम मेट 200 या 1M)
● पढ़ने से नींद आए – (मैग फॉस 6x या 30)
● नींद में बोलना – (पल्साटिला 30)
● अंधेरे में न सो पाना – (स्ट्रामोनियम 30 या 200)
● अचानक नींद टूट जाए और नीचे की ओर गिरने का भय हो – (बोरेक्स 30)
● नींद न आना (मुख्य दवा) – (पैसिफ्लोरा Q, 20 बूंद सोते समय)
● बायोकैमिक दवा – (फेरम फॉस 30x व काली फॉस 6x)