दूध – Milk
● स्तनों में दूध बढ़ाने के लिए – (कल्केरिया कार्ब 30 या 200 या लैक्चुआ विरोसा Q)
● स्तनों में दूध कम करने के लिए – (लैक वैफ डेफ 6 या 30)
● स्तनों का दूध बिलकुल बंद करने के लिए – (चियोनैनथस Q)
● स्तनों में दूध बिलकुल न हो तो दूध बढ़ाने के लिए – ( सैबाल सेरुलता Q)
● शिशु को दूध पिलाने वाली माताओं में दूध बढ़ाने के लिए – (रिसिनस कौम 6 या 30)
● स्तनों से जब दूध के साथ रक्त भी आये – (ब्यूफो 30)
● प्रसव के बाद स्तनों में दूध न आने पर – (सिकेल कोर 30 या 200)
● इस दवा को देने से दूध की मात्रा भी बढ़ती है और दूध सुपाच्य हो जाता है – (अल्फाल्फा Q)