दांत निकलते समय कष्ट – Teething Troubles
● दांत निकलते समय बच्चा दर्द सहन न कर सके, चिल्लाये; सिर्फ गोद में उठाने से शांत हो – (कैमोमिला 30, दिन में 3 बार)
● दांत निकलने के दिनों में बच्चे का शरीर ऐंठना – (बेलाडोना 30, दिन में 3 बार)
● मोटे, थुलथुले बच्चों में दस्त हो, हड्डियां कमजोर हो, सिर पर पसीना आये – (कल्केरिया कार्ब 200, 2-3 खुराक)
● बच्चा दिन में खुश रहे मगर रात में परेशान करे -(लाइकोपोडियम 30, दिन में 3 बार)
● दांत निकलते समय लकवा हो जाये – (काली फ़ॉस 6X, दिन में 4 बार)
● दांत निकलते समय पतले दस्त, जो मात्रा में बहुत अधिक हो, बच्चा मसूड़ों को दबाता रहे – (पोडोफाइलम 30, दिन में 3 बार)
● दांत देर से निकले, खासकर जब परिवार टी. बी. के रोग का इतिहास हो – (ट्यूबरकुलाइनम 200, 15 दिन में 1 बार)
● मन्द बुद्धि के बच्चों के लिए – (बैराइटा कार्ब 30, दिन में 3 बार)