जीभ व मुंह के छाले – Aphthae
आमतौर पर कब्ज होने की वजह से मुंह व जीभ में छाले हो जाते हैं l
● हिपर सल्फ़ 30- मुंह में छाले, जिनमे बहुत दर्द हो – (दिन में 3 बार)
● बोरेक्स 30- बच्चों के मुंह में छाले – (दिन में 3 बार)
● मर्क सौल 30- बहुत लार आना, जीभ मोटी हो जाना – (दिन में 3 बार)
● नाइट्रिक एसिड 3 या हिपर सल्फ़ 30- जीभ में छाले – (दिन में 3-4 बार)
● नेट्रम म्यूर 6X- जीभ व मुंह के छाले का बायोकेमिक दवा – (4 गोली दिन में 3 बार)
नेट्रम फ़ॉस 6X व काली म्यूर 6X मिलाकर लेने से विटामिन बी-कॉम्प्लेक्स की कमी की पूर्ती होती है व छालों में आराम मिलता है l