छोटी माता – Chicken Pox
यह ज्वर तथा फैलने वाली छूत की बीमारी है l इसमें अनेक पारदर्शी स्राव भरे दाने होते हैं l
● रोग के शुरू होने पर तेज बुखार व बेचैनी – (एकोनाइट Aconite 6 या 30, दिन में 4 बार)
● सिर में बहुत रक्त संचय हो और तेज सिर दर्द – (बेलाडोना Belladonna 6 या 30, दिन में 4 बार)
● दानों में जब बहुत खुजली हो – (रस टाक्स Rhus Tox 6X या 30, दिन में 3 बार)
● बायोकैमिक दवा – ( फेरम फास Kali Mur 6X व काली म्यूर 6X)