गर्भावस्था के दौरान तकलीफें – Ailments during pregnancy
● मुख्य औषधि। सारे शरीर में सूजन। प्यास बिल्कुल नहीं लगती – (एपिस मेल 6 या 30, दिन में 3 बार)
● पेशाब बूंद बूंद करके व तीव्र जलन के साथ आए व पेशाब करने के बाद भी जलन बनी रहे – (कैंथरिस 30, दिन में 3 बार)
● पेशाब में रुकावट हो, पेशाब बूंद बूंद करके आए – (टैरेबिन्थ Q, दिन में 3 बार आधा कप पानी के साथ 15-20 बूंद)
● गर्भावस्था के आखिरी चरण में – (फॉस्फोरस 30, दिन में 3 बार)
रोग की तीव्र अवस्था में नमक कम से कम दें। हल्का सुपाच्य भोजन या सिर्फ दूध ही दें।
अनिच्छा – Aversions
● गर्भावस्था के दौरान रोटी की इच्छा बिल्कुल ना हो, खाने तक का विचार आने से जी घबराए – (सीपिया 30 या 200, दिन में दो-तीन बार)
● गर्भावस्था के दौरान किसी भी तरह के खाने की इच्छा ना हो – (लोरोसैरेसस 30, दिन में 3 बार)