कोढ़ – Leprosy
इस रोग में त्वचा पर धब्बे (सफेद या गुलाबी सा) आ जाते हैं। जिनमें धीरे-धीरे संवेदना खत्म हो जाती है, और वह हिस्सा गलने लगता है।
● मुख़्य औषधि (इलाज शुरू करने के लिए) – (सल्फर C M, 2-3 खुराक)
● इस रोग की दूसरी मुख्य दवा। इसमें त्वचा बहुत मोटी हो जाती है व त्वचा से छिछड़े (Scale) से झड़ते हैं – (हाइड्रोकोटाइल 30, दिन में 3 बार)
● अन्य दवाइयों के साथ यह औषधि 15-20 दिन में 1 बार दें – (वैसीलिनम 200, कुछ महीनों तक)
● जब फटी हुई त्वचा में से चिपचिपा स्राव निकले – (ग्रेफाइटिस 30, दिन में 3 बार)
● कोढ़ के साथ शरीर पर उपदंश (Syphilis) के दानें व चकत्ते हों – (थायरोएडिन 200 व सिफिलिनम 1M, 2-3 खुराक)