कामेच्छा – Desire
● तीव्र कामेच्छा – (टैरन्टूला हिस्प 200 या 1M)
● जब रोगी एक औरत से संतुष्ट न होकर दाएं बाएं जाए और भोली-भाली औरतों पर बुरी नजर डाले। अपने इष्ट मित्रों व बच्चों से लगाव न हो – (एसिड फ्लोर 200 या 1M)
● रोगी हमेशा बुरे विचारों से घिरा रहे – (स्टेफीसेगेरिया 200 या 1M)
● जब तीव्र कामेच्छा के कारण हस्तमैथून के लिए विवश हो – (ओरिगेनम 30 या 200)
● नामर्दी के लक्षणों के साथ तीव्र कामेच्छा – (कैलेडियम 30)
● शराबियों में – (नक्स वोमिका 30 या 200)
● विचार मात्र से वीर्य पतन – (कोनियम 30 या 200)
● न चाहते हुए भी काम वासना पूर्ण विचार व लिंग में तनाव – (फॉस्फोरस 30 या 200)
● आदमियों में लड़कों के साथ काम वासना, समलैंगिक सहवास – (प्लैटिना 200 या 1M)