असाधारण लक्षण – Peculiar Symptoms
● रात के अंधेरे में फर्नीचर मानव शक्ल का दिखे – (काली म्यूर 6x)
● मूर्च्छा के साथ अनायास जोर की चीख निकले – (एपिस मेल 200)
● जलन, मगर गर्म चीजों के सेवन से आराम – (आर्सेनिक एल्ब 30)
● शरीर के सभी छिद्रों के किनारे लाल – (सल्फर 200)
● तुरंत पेशाब न किया जाए तो सिरदर्द – (एसिड फ्लोर 30)
● बहते पानी को देखने, नदी का पुल पार करने पर चक्कर आना – (ब्रोमियम 30 या 200)
● धीरे-धीरे टहलने से रोग में आराम – (फेरम मेट 30)
● वाचालता के साथ हंसी-दिल्लगी करने का भाव – (काली आयोडायड 30 या 200)
● काफी मात्रा में दवा खाने की इच्छा – (कैक्टस जी 30)
● आगामी घटना के कारण उद्दिग्नता – (जलसेमियम 30)
● सोते समय सिर में खुजली – (एग्नस कास्ट 30)
● अंधेरे में उठने से लगे मानो दम घुट जाएगा। सोने के लिए आंखे बंद करते ही लगे कि अगली सुबह नहीं उठ सकेगा – (एथ्यूजा 30 या सीपिया 30)