अंडकोष में पानी – Hydrocele
● बाएं अंडकोष का रोग, धीरे-धीरे रोग वृद्धि – (पल्साटिला 30 या 200)
● दायें अंडकोष का रोग, आंधी-तूफान में रोग बढ़े – (रोडोडैनड्रोन 30)
● जब अंडकोष बढ़ता ही चला जाये, डंक मारने सा दर्द – (एपीस मेल 30 या 200)
● लड़कपन के दौरान – (साइलिशिया 200 या 1M)
● छोटे बच्चों में – (ग्रेफाइटिस 30 या 200)