अंडकोष की सूजन – Orchitis
● रोग की शुरुआत में – (पल्साटिला 30 या 200)
● जब रोग अचानक बुखार के साथ हो – (एकोनाइट 30)
● सूजन लाल व गर्म हो – (बेलाडोना 30)
● सूजन केवल ऊपरी थैली में हो और डंक मारने के समान दर्द हो – (एपिस मेल 30 या 200)
● सूजन के साथ बहुत जलन व बेचैनी हो – (आर्सेनिक एल्ब 30 या 200)
● चोट लगने के कारण रोग; कुचले जाने जैसा दर्द – (आर्निका 200 या 1M)
● सूजन के साथ अकड़न – (हैमामेलिस 30)
● सूजन पत्थर की तरह सख्त, जलने व कटने जैसा दर्द – (कोनियम 200 या 1M)
● बायोकैमिक दवा – (मैग फॉस 6X)