स्नायु की सूजन – Neuritis
इस रोग में किसी एक स्नायु(nerve) में सूजन आ जाती है या कई स्नायु एक ही समय में सूज जाती है। स्नायु में दर्द होता है, सुन्न हो जाती है। चोट लगना, सर्दी लगना या टाइफाइड डिफ्थीरिया आदि घातक रोगों के परिणाम स्वरुप यह रोग हो सकता है। जहरीली दवाओं और ज्यादा अल्कोहल लेने आदि कारणों से भी रोग हो सकता है।
● ठंडी हवा लगने की वजह से रोग – (एकोनाइट 30, दिन में 3 बार)
● स्नायु में टपकन की तरह दर्द, बहुत तेज बुखार, दर्द अचानक आता है व अचानक चला जाता है – (बेलाडोना 30, दिन में तीन बार)
● जब स्नायु चोट लगने की वजह से कुचला जाए। उदाहरणस्वरूप उंगलियों के पीस जाने से, नाखूनों पर चोट लगने से। इस रोग की मुख्य दवा है – (हाइपेरिकम 6 या 30, दिन में तीन बार)
● स्नायु में दर्द जो धीरे-धीरे शुरू हो व धीरे-धीरे खत्म हो। दर्द किसी भी अंग में हो यह लक्षण पाए जाने पर यही औषधि देनी चाहिए – (स्टैनम मेट 30, दिन में 3 बार)
● स्नायु में दर्द जैसे बिजली का करंट दौड़ गया हो। स्नायु दर्द के दौरे पड़ने लगे – (प्लम्बम मेट 30, दिन में 3 बार)