सिर चकराना – Vertigo
● सिर में ऐसा चक्कर आये लगे जैसे कि नशा किया है, मितली हो। लेटने के बाद उठते-बैठते सिर में चक्कर आए जिसकी वजह से रोगी को फिर से लेटना पड़े – (कॉकुलस इंडिका 30 या 200, दिन में 3 बार)
● सिर झुकाने या चलने से चक्कर आए, एक के बदले दो या सिर्फ आधा दिखाई दे। चलते हुए बाईं ओर को लड़खड़ा जाए – (ऑरम मैट 30 या 200, दिन में 3 बार)
● थोड़ा सा भी सिर हिलाने या करवट बदलने पर चक्कर आए, रक्त की कमी के कारण सिर में चक्कर आए, अविवाहितों के लिए खास फायदेमंद – (कोनियम मैक 30 या 200, दिन में 3 बार)
● ऐसा लगे कि घर द्वार व सभी चीजें चक्के की तरह घूम रहे हैं; सिर में बेहद जलन – (कैडमियम 30 या 200, दिन में 3 बार)
● सुबह बिस्तर से उठते हीं सिर में चक्कर आए। ऐसा लगे कि मस्तिष्क ढीला हो गया है, जिस ओर सिर घुमाये उसी ओर मस्तिष्क लुढ़कता सा लगे – (ऐमोनियम कार्ब 30 या 200, दिन में 3 बार)
● सिर चकराए ऐसा लगे कि सिर हल्का व खाली हो गया है – (मैनसिनेला 30 या 200, दिन में 3 बार)
● ऊंची इमारत को देखने से सिर चकराए, सिरदर्द हो, रोगी को ऐसा लगे कि सिर बड़ा हो गया है और उसमें कुछ रेंग रहा है – (अर्जेंटम नाइट्रिकम 30 या 200, दिन में 2-3 बार)
Causticum 30 night and Bryonia 30 thrice in a day for cervical right side
Left side T M J +cervica h koi medican btaye