साइनुसाइटिस – Sinusitis
माथे, गाल व नाक की हड्डियों के अंदर के भाग में सूजन व श्लेष्मा जमा होना। जुकाम बिगड़ जाने पर इस स्थान में बलगम या म्यूकस जमा हो जाता है जिससे इन हड्डियों में दर्द होता है, इसी को साइनस का दर्द कहते हैं।
लक्षण: इस रोग में जुकाम और सिरदर्द के मिले-जुले लक्षण रहते हैं।
● रोगी ठंडी हवा के प्रति संवेदनशील हो, सिर को ढक कर रखना चाहे, नाक व आंखों के ऊपर दर्द हो- ( साइलीशिया 1M सप्ताह में एक बार)
● जब बलगम ठंड से बढ़े – ( कालीबाई 30, दिन में 4 बार)
● जब रोग दाहिनी ओर ज्यादा हो- (सैंगुनेरिया 30, दिन में 3-4 बार)
● जब रोग बाई और ज्यादा हो- ( स्पाइजिलिया 30, दिन में तीन चार बार)
सर्दी जुकाम व खांसी अध्याय भी देखें।
Nice Information