शायटिका – Sciatica
कमर के निचले हिस्से (कूल्हे) से एड़ीतक जो स्नायु (nerve) जाती है उसको शायटिका स्नायु (sciatica nerve) कहते हैं l उसी के दर्द को शायटिका कहा जाता है l शायटिका का दर्द एक ऐसा दर्द है जो किसी भी इन्सान को बहुत अधिक बेचैन कर देता है l
● जब दर्द खास कर दायीं टांग में हो, दर्द कूल्हे से घुटने या एड़ी तक जाय, चलते चलते टांग सुन्न हो जाए, दर्द वाली टांग का घुटना मोड़ कर लेटने से आराम आये – (कोलोसिन्थ 200 या 1M, दिन मे 2 बार)
● दर्द के साथ सुन्न हो जाना, टांग को पेट के साथ सिकोड़ कर लेटने से और कुर्सी पर बैठने से आराम , चलने फिरने से दर्द बढ़े – (नैफेलीयम 200 या 1M, दिन में 2 बार)
● अधिक मेहनत करने या ठण्ड लगने के कारण रोग, चलने फिरने से आराम – (कैमोमिला 30 या 200, दिन में 3 बार)
● अधिक मेहनत करने या ठण्ड लगने के कारण रोग, चलने फिरने से आराम – (कैमोमिला 30 या 200, दिन में 3 बार)
● जब दर्द असहनीय हो – (मैडोरिनम 200 या 1M 2-3 खुराक)
● जब दर्द नीचे से ऊपर को जाए – (कालमिया लैट 200, दिन में 3 बार)
● जब ठंडी पट्टी से आराम आये – (लीडम 200 या 1M , दिन में 2 बार)
(इन दवाओं के साथ साथ मैग फ़ॉस 6X दिन में 4 बार लेना चाहिये)
Bryonia 30 इस्तेमाल करें
Begonia Alba 30 इस्तेमाल करे।
बायीं पैड के कूल्हे से घुटनों के पीछे नस में करंट जैसा दर्द कभी कभी इसी पैड के पंजे के ऊपर एक नस में करंट जैसा दर्द होता है।पैड में झुन झुनी भरता है।चलने में दिक्कत होती है चलने या खड़ा रहने पर दर्द्व अधिक होता है।
Dost, aapke kya kya lakshan hai sabhi ki jankari chahiye tabhi ham aapki madad kar payenge.
Sir jb saytika dono per mai ho or dard uper se niche ki or aata ho