लू लगना – Sun Stroke
गर्मी के मौसम में तेज धूप व गर्म हवा लगने (लू) के कारण सिरदर्द व घबराहट हो जाती है l रोगी को तेज बुखार हो जाता है l ऐसे में रोगी के सिर पर ठंडे पानी की पट्टी करें और प्याज का रस निकाल कर दें l
● मुख्य दवा – (ग्लोनाइन 6 या 30, हर आधे घंटे पर)
● माथा तेज गर्म, आंखे लाल व तेज बुखार – (बेलाडोना 6 या 30, हर आधे घंटे पर)
● बुखार तेज, चुपचाप पड़े रहने की इच्छा, प्यास न लगे – (जल्सेमियम 6 या 30, हर आधे घंटे पर)
● दिन में 11-12 बजे रोग(सिरदर्द, बुखार) ज्यादा रहे – (नैट्रम म्यूर 6 या 30, हर आधे घंटे पर)
● लू लगने के कारण तेज बुखार, छाती व माथे में रक्त संचय l रोगी ठंडा होने लगे – (विरेट्रम विर 3X या 6, हर 15 मिनट पर)
गर्मियों में कच्चे आम का पन्ना व प्याज खाना लाभदायक है l सिर व शरीर को धूप में ढंक कर रखें l खालीपेट कभी बाहर न निकलें l