भगंदर – Fistula in Ano
मलद्वार के अंदर फोड़ा होकर नासूर हो जाता है; इसे भगंदर कहते हैं। यह सहज में नहीं सूखता।
● मलद्वार में खुजली और जलन, पनीला स्राव, पाखाना सख्त, जिसका आधा भाग निकल आने पर फिर वापिस अंदर को खिसक जाए – (साइलीशिया 30, दिन में 3 बार)
● अंध भगंदर (blind fistula) के लिए अचूक दवा – (सल्फर 30 या 200, दिन में 2 बार)
बाहरी प्रयोग के लिए गर्म पानी में लाल दवा डालकर किसी चौड़े बर्तन में बैठकर सेक करने से फायदा होता है। कैलेंडुला Q और पानी 1 और 10 के अनुपात में मिलाकर मलद्वार को अंदर तक ठीक से धोएं।