बाल का गिरना – Falling of hair
● बाल गुच्छे के रूप में झड़ते हो . कभी यहाँ से कभी वहां से , चकत्ते के रूप में – (फास्फोरस 30 या 200, दिन में 2 बार तथा कैल्केरिया फ़ॉस 6X दिन में 4 बार )
● सफ़ेद खुश्क रूशी के कारण बालों का झड़ना , बालों का टूटकर गिरना – (थूजा 30, दिन में 3 बार )
● चिंता तथा मानसिक अवसाद के कारण सिर , भौं , पलकों , तथा , जननांग से बाल झड़ना – (एसिड फॉस 30, दिन में 3 बार)
● कंघी करने पर बाल टूटना – (कार्बो वेज , चाइना तथा बिस्बैडेन 30, दिन में 3 बार)
● सिफलिस के कारण बाल झड़ना – (अस्टिलेगो Q या 30 तथा फ्लोरिक एसिड 30, दिन में 3 बार)
● महिलाओं को प्रसव के बाद बाल झड़ना – (चाइना , कार्बो वेज , बिस्बैडेन . सभी 30, दिन में 3 बार)
● जब कोई खास कारण पता न चले – (सेलेनियम , फास्फोरस , कैल्केरिया फ़ॉस, एसिड फॉस)
● बालों को तेजी से बढ़ने और चमक लाने के लिए – (बिस्बैडेन 30, दिन में 3 बार)
Lycopodium 200c ek hafte me ek baar.
Good morning,
Mere hair ke centre me papdi jaise nikalata hai jo generally jhadta nhi hai usse scratch kar ke nikalna padta hai. Hair fall bhi bhut hota hai. Meri age 22 saal hai.
Koi upay btaye.