प्रतिरोधक दवाएं – Preventive Medicines
अगर आपके आस पास नीचे लिखे बिमारियों में से कोई बीमारी फ़ैल रहा है तो उसकी प्रतिरोधक दवा पहले हीं ले लें ताकि वो बीमारी आपको लगे हीं नहीं l
● छोटी माता (Chicken Pox) – (पल्साटिला 200, एक खुराक)
● खसरा (Measles) – (मोर्बेलिनम 200, एक खुराक)
● चेचक (Small Pox) – (वेरियोलिनम 200 या 1M, एक खुराक)
● हैजा (Cholera) – (क्युप्रम मैट 30 या 200, एक खुराक)
● डिफ्थिरिया (Diphtheria) – (डिफ्थिरिनम 200, एक खुराक)
● फ्लू (Influenza) – (इन्फ़्लुएन्जिनम 200, एक खुराक)
● मैनिन्जाइटिस (Meningitis) – (बेलाडोना 200, एक खुराक)
● मम्पस (Mumps) – (पैरोटिडीनम 200, एक खुराक)
● काली खांसी (WhoopingCough) – (परटूसिन 1M, एक खुराक)