पीलिया – Jaundice
लीवर में गड़बड़ी होने के कारण पित्त (Bile) सीधा रक्त में मिल जाता है जिससे रोगी का रक्त पीला होने लगता है जिससे रोगी की त्वचा, पेशाब का रंग, आँख और नाख़ून आदि पीले दिखने लगते हैं l मुख में कड़वापन, बुखार, दुर्बलता व सुस्ती आ जाती है l
● इलाज शुरू करने के पहले दें – (सल्फर 30, की 3 खुराक 2-2 घंटे पर)
● जब उबकाई आए, उल्टी लगे, बेचैनी व प्यास जल्दी – जल्दी लगे – (इपिकैक 30 और आर्सेनिक एल्ब 30, दिन में 3 बार)
● जब उल्टी आनि बंद हो चुकी हो, शरीर में पीलापन नजर आने लगे – (कारडूअस Q या 6, दिन में 3 बार)
● जब जिगर (Liver) बढ़ जाये, आंखे पीली व पेशाब पीला – (चेलीडोनियम Q या 6, दिन में 3 बार)
● अगर रोगी शराबी हो या शराब पीने से लीवर की बीमारी हुई हो – (नक्स वोमिका Q या 6 या 30, दिन में 3 बार)
● कालमेघ Q, चेलिडोनियम Q, केरिका पपाया Q, माइरिका Q इन सब को बराबर मात्रा में मिला लें और दस – दस बूंद पानी में मिलाकर दिन में 3-4 बार लें l