खुजली – Itch
इस रोग में शरीर में खुजली, त्वचा का लाल हो जाना, खुजलाते – खुजलाते खून निकल आना, गर्मी लगना आदि लक्षण होते हैं l इस रोग में बाहरी मलहम लगा देने पर रोग दब जाता है और शरीर के दुसरे अंग में हो जाता है l इसलिए इस रोग को दबाना नहीं चाहिये l इसे खाने की दवा से ही ठीक करना चाहिये l रोग की उग्रता कम करने के लिए सल्फर या बैन्जिल बैंजोएट लोशन इस्तेमाल किया जा सकता है l रोगी के कपड़े 2 – 3 दिन पर गर्म पानी में धोने चाहिये l
● मुख्य दवा, जब रोग नहाने – धोने से बढ़े – (सल्फर 6 या 30, दिन में 3 बार)
● शरीर में छोटे छोटे दाने और खुजली, बेचैंनी, ठण्ड से रोग बढ़े – (रस टाक्स 30, दिन में 3 बार)
● जब खुजली के साथ थोडा दर्द भी हो – (सोराइनम 200, दिन में 2 – 3 बार)
● जब रात में खुजली बहुत ज्यादा हो – (मर्क सौल 30, दिन में 3 बार)
● जननेंद्रिय की खुजली में – (ऐम्बरा ग्रिजिया 30, दिन में 3 बार)
● जब खुजली का कारण छोटे छोटे मवाद भरी फुंसियां हो – (हिपर सल्फर 30, दिन में 3 बार)
● खुजली इतनी हो की खुजलाते खुजलाते खून निकल आये – (मेजेरियम 30, दिन में 3 बार)
योगेश जी, सुबह को एक बार सल्फर 30 और शाम को एक बार Nuxvomica 30 रोज लेते रहो । कुछ दिन बाद समस्या खत्म हो जाएगी।
पेट मे कोई दिक्कत तो नहीं है।
Dear sir/mam
Mujko nahane ke baad or raat ko pure sarir par bhut juada khujli hoti hai jaise aunts kaat rhi ho
Or fungle infection bhi hai
Right medicine