कशेरुका का खिसकना – Slip disc
मेरुदंड(spinal cord) में 26 कशेेरूकाएँ हैं, हर दो कशेरुकाओं के बीच कार्टिलेज का पैड होता है जिससे यह आपस में रगड़ नहीं खाती। पैड में कोई विकार होने या इसका लचीलापन खत्म होने पर कशेरुका अपने स्थान से हट जाती है जिसे कशेरुका का खिसकना(slip disc) कहते हैं। ऐसा होने से इस स्थान की स्नायु(nerve) कशेरुकाओं के बीच दब जाने से दर्द करने लगती है।
● प्रमुख दवा – (आर्निका 200 या 1M, आवश्यकतानुसार)
● मेरुदंड के क्षय विकार आदि में – (साइलिशिया 6x या 30, दिन में 4 बार)
● हड्डियों के बढ़ जाने या क्षय विकार आदि के कारण रोग – (हेक्ला लावा 6x या 1M, दिन में 4 बार)
● जब रोग जोड़ों तक में घुस जाए – (ऑरम मेट 30 या 200, दिन में 3 बार)
जोड़ों का दर्द, गठिया, वात रोग सेक्शन भी देखें।