कमर दर्द – Backache
ठण्ड लगने , झटका या कमर में मोच आ जाने या अन्य किसी कारण से कमर दर्द हो सकता है l
● ठंडी हवा लगने के कारण अचानक दर्द – (एकोनाइट 30, हर 2 घंटे बाद)
● जब दर्द चलने – फिरने से घटे , ठंड व लेटे रहने से बढ़े – (रस टॉक्स 200, दिन में 3 बार, कैलकेरिया फ्लोर 6X या 12X, दिन में 4 बार)
● यदि सेकने से आराम हो – (मैग फ़ॉस 6X या 30 , दिन में 4 बार)
● जब दर्द ठंड व चलने फिरने से बढ़े – (ब्रायोनिया 30 या 200, दिन में 3 बार)
● कमर के निचले हिस्से में (रीढ़ की हड्डी के निचले भाग) झटका आने का दर्द – (एस्कुलस 6 या 30, दिन में 3 बार)
● कमर दर्द जैसे की कुछ चुभ रहा हो , कमजोरी व पसीना , सुबह 3-4 बजे दर्द बढ़े – (काली कार्ब 30 या 200, दिन में 3 बार)
● ज्यादा काम करने या चोट लगने के कारण दर्द – (आर्निका 30 या 200, दिन में 3 बार)
● मोटे थुलथुले लोगों में नहाते समय कमर दर्द – (कैलकेरिया कार्ब 200, सप्ताह में एक बार)
● चिडचिडे. ठंडी प्रकृति वाले रोगियों में l लेटे-लेटे कमर दर्द जिसकी वजह से रोगी करवट भी बैठ कर ही बदल सके – (नक्स वोमिका 30 या 200, दिन में 3 बार)
● सोने व आराम करने से अच्छा लगे , कमर के निचले हिस्से में दर्द (खासकर औरतों में ) – (पल्साटिला 30, दिन में 3 बार)
● कमर दर्द में डकारे आने से आराम आये – (सीपिया 30, दिन में 3 बार)
Use single medicine Bryonia 30 thrice a day
हरदेव जी : Causticum 30c din me do bar, Calcarea flour 12X din me teen baar, Calcarea 30C din me ek baar. istemal kare.
सर मैंने झुक कर बजन उठा लिया था जिस बजह से मेरी रीढ़ की हड्डी में L4-L5 में दिक्कत आ गई
आपसे निवेदन है उचित समाधान बताये ।
धन्यवाद ।।