आवाज बैठना – Hoarseness
आवाज निकालने के लिए गले मे स्वरयंत्र (Vocal chords) हैं, इनमें सर्दी लगना, ऊँची आवाज में ज्यादा बोलना, आबो-हवा बदलना , आदि के कारण गले मे दर्द, श्वास कष्ट, आदि इस रोग के लक्षण हो सकते हैं।
● पूरी तरह आवाज बैठ जाने पर – (अर्जेंमैट 30, दिन में 3 बार)
● ठंडी हवा से आवाज बैठना – (ऑरम ट्रिफाइलम 30, दिन में 3 बार)
● अचानक खुश्क ठंडी हवा लगने से – (एकोनाइट 30, दिन में 3 बार)
● ठंड लगने से या ठंडी चीज खाने से रोग – (हिपर सल्फ 30, दिन में 3 बार)
● चिल्लाने या भाषण देने से हुआ रोग – (आर्निका 30, दिन में 3 बार)
फाइटोलक्का Q की 10 बूंद, गुनगुने पानी में मिलाकर गरारे करने से लाभ होता है।