आँख के रोग – Diseases of the Eyes
● जब आँख की पलकों पर गुहेरी हो जाये – (स्टेफिसेगिरिया 30 या हिपर सल्फ़ 1M)
● जब आँखों में नेत्र शोथ(Conjunctivitis) हो जाये – (एकोनाइट 30, दिन में 3-4 बार)
● निकट दृष्टि दोष(Myopia) यानि की निकट की वस्तु दिखे परन्तु दूर की वस्तु ठीक से न दिखे तो – (फाइसोस्टिगमा 3X या 6, दिन में 3 बार)
● रतौंधी, यानि की रात के अंधेरे में ठीक से न देख पाना – (फाइसोस्टिगमा 3X या 6, दिन में 3 बार)
● दिनौंधी, यानि की दिन में ठीक से न देख पाना – (बोथरौप्स 30, दिन में 3 बार और फ़ॉसफोरस 200, सफ्ताह में 1 बार)
● मोतियाबिंद – (फ़ॉसफोरस 200, सफ्ताह में 1 बार तथा कल्केरिया फ्लोर 6 या 12X दिन में 3 बार)